आज बुधवार को सोने की कीमतों में फिर तेजी देखी गई है। घरेलू और वैश्विक बाजार दोनों में सोना हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2025 डिलीवरी वाला सोना 0.54% यानी 509 रुपये की बढ़त के साथ 95,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ। वहीं, 5 अगस्त 2025 डिलीवरी वाला सोना 0.63% यानी 601 रुपये की बढ़त के साथ 96,379 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में सुधार देखा गया है।
चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। एमसीएक्स पर 4 जुलाई 2025 डिलीवरी वाली चांदी 0.43% या 418 रुपये बढ़कर 97,706 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती नजर आई।
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 0.66% या 21.80 डॉलर की बढ़त के साथ 3,335.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं, जबकि सोने का हाजिर भाव 0.35% या 11.36 डॉलर की तेजी के साथ 3,301.49 डॉलर प्रति औंस रहा।
चांदी के वैश्विक भाव में भी बढ़ोतरी देखी गई, जहां कॉमेक्स पर चांदी 0.39% या 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 33.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुई। हालांकि, चांदी का हाजिर भाव 0.02% या 0.01 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 33.07 डॉलर प्रति औंस पर था।
More Stories
SIP में निवेश से 15 साल में बन सकता है 61 लाख रुपये तक का फंड
06 October Horoscope : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, तो कुछ को रखनी होगी खास सावधानी, जानिए क्या कहती है आपकी राशि …
PF Money ATM Withdrawal : PF ATM निकासी सुविधा पर हुआ बड़ा विलंब, कर्मचारी निराश