बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मामूली तकरार के बाद पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है.
संविधान नहीं, कांग्रेस को बचाने की हो रही कोशिश: डिप्टी सीएम अरुण साव का हमला
जानकारी के अनुसार, बड़े बिनौरी गांव निवासी जितेन्द्र ध्रुव और उसकी पत्नी लच्छन ध्रुव के बीच बच्चे को नहलाने को लेकर विवाद हो गया. झगड़े के दौरान नशे में धुत जितेन्द्र ने अपनी पत्नी से कहा मेरे बच्चे को क्यों चिल्ला रही हो?
और फिर गुस्से में आ
कर लोहे के पाइप से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
More Stories
30 मई तक ट्रेनों के संचालन में बदलाव, यात्रियों को होगी परेशानी
युवक ने एक दिन में दो बार की आत्महत्या की कोशिश
सुप्रभात : सभी खबर एक नज़र (10 MAY 2025)