बलरामपुर। प्रतापपुर की भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की आज सुबह एक हादसे में मौत हो गई. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.
जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह आज सुबह लगभग 9 बजे ट्रैक्टर लेकर अपने खेत जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे आने से विजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
सीमांकन बना विवाद का कारण: ग्रामीणों ने पटवारी पर किया पथराव, मारपीट से मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आस-पास तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी रघुनाथनगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया.
विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया जाएगा. अंतिम दर्शन के साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.



More Stories
CG Cabinet Meeting 2025 : नवा रायपुर में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य हित से जुड़े अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
CG BREAKING : घर को ही बना डाला ‘नकली नोटों की फैक्ट्री’, साप्ताहिक बाजार में खपा रहे थे जाली नोट; पति-पत्नी गिरफ्तार
President Draupadi Murmu : जशपुर की आदिवासी महिलाओं के हुनर की राष्ट्रपति ने की प्रशंसा, जशक्राफ्ट बना आत्मनिर्भरता की पहचान