Categories

September 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से बड़ा हादसा, एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर घायल

बिलासपुर. प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा आज बिलासपुर में भी अचानक मौसम का मिजाज बदला. शहर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 3:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार आंधी के साथ बारिश भी हुई. वहीं रतनपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोर झुलस गए, जिसमें एक की मौत हो गई.वहीं दूसरे का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया.

पार्किंग को लेकर दो महिलाओं में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए हैं. कहीं-कहीं बिजली तार भी टूट गए गए हैं. शहर समेत आसपास इलाके में बीते 3 घंटों से बिजली आपूर्ति भी ठप हो चुकी है. शहर के तारबाहर क्षेत्र में बीच सड़क पर होर्डिंग भी गिरे हैं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. दो किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आए. इसमें से इलाज के दौरान 16 वर्षीय योगेश यादव की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, योगेश रतनपुर क्षेत्र के भरहीडीह का रहने वाला था. एक अन्य छात्र 14 वर्षीय कुलदीप साहू का इलाज जारी है. घायल बेलपान हरदी का रहने वाला है. कुलदीप गर्मी की छुट्टी में बुआ के यहां घूमने आया था. आंधी-बारिश के बीज दोनों बच्चे आम के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हुआ. घायल कुलदीप को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है.

About The Author