बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला स्थित दीनदयाल कॉलोनी में मंगलवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस पूरी घटना का वीडियो कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा वाहन खड़ा किए जाने पर दूसरी महिला ने आपत्ति जताई। बात-बात में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अचानक दूसरी पर हमला कर देती है, और दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की, जिससे मारपीट और बढ़ गई।



More Stories
Flipkart Controversy : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Flipkart का आपत्तिजनक ऐड, नेताओं की तस्वीरों से भड़के यूजर्स
CGPSC Fraud Case : फर्जीवाड़ा केस में हाईकोर्ट सख्त, कहा – जांच पूरी होने से पहले रोक नहीं
Pradosh Vrat 2025: 17 नवंबर को है साल का दूसरा प्रदोष व्रत, जानें भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं