Categories

November 11, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

पार्किंग को लेकर दो महिलाओं में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला स्थित दीनदयाल कॉलोनी में मंगलवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस पूरी घटना का वीडियो कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा वाहन खड़ा किए जाने पर दूसरी महिला ने आपत्ति जताई। बात-बात में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अचानक दूसरी पर हमला कर देती है, और दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है।

घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की, जिससे मारपीट और बढ़ गई।

About The Author