पहलगाम/नई दिल्ली।’ जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ में जिला प्रशासन ने सेना की वर्दी की बिक्री, सिलाई और स्टॉक करने पर रोक लगा दी है।
इस बीच सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट से उड़ा दिए हैं। कुपवाड़ा के कंडी खास इलाके में अज्ञात हमलावर ने 45 साल के गुलाम रसूल मगरे को उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
CG BREAKING: भारतमाला घोटाले में बड़ा एक्शन, EOW ने 4 अफसरों को दबोचा
उधर, नौसेना ने अरब सागर में कई एंटी शिप फायरिंग ड्रिल की। खास बात यह है कि इस दौरान दागीं गई मिसाइलों से सटीक निशाना लगाया जा सकता है। नौसेना ने कहा कि हम देश की समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं, पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन शनिवार रात LoC पर फायरिंग की। ये फायरिंग टूटमारी गली और रामपुर सेक्टर पर की गई। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।



More Stories
Jaipur Army Day ; जयपुर में पहली बार आर्मी एरिया के बाहर सेना दिवस परेड का आयोजन
I-PAC Raid Case : ED का आरोप– रेड के दौरान ममता बनर्जी ने जबरन दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण छीने
Mahakaleshwar Temple : मकर संक्रांति पर देशभर में धार्मिक उत्साह, तीर्थ स्थलों पर उमड़ी भीड़