बलौदाबाजार।’ जिले में भूजल स्तर की गिरावट को देखते हुए बोरखनन पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध गतिविधियां जारी हैं। पलारी तहसील के दतरेगी गांव में रात 11 बजे एक और मामला सामने आया। तहसीलदार लीलाधर कवर और नायब तहसीलदार सी.एल. धुव्र की टीम ने किसान पंचूराम निषाद के खेत में चल रहे अवैध बोरखनन को पकड़ा।
सिंधु जल समझौते को रद्द करना मुश्किल, बुनियादी ढांचे की कमी सबसे बड़ी बाधा: विशेषज्ञों की राय
वाहन चालक धर्मेंद्र ठाकुर बोरखनन का कोई वैध अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाया और वाहन को जब्त कर गिधपुरी थाने को सौंप दिया। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में बोरखनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।
तहसीलदार लीलाधर कवर ने बताया कि जब्त वाहन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अवैध बोरखनन की गतिविधि दिखे तो नजदीकी थाने या तहसील कार्यालय को तुरंत सूचित करें।



More Stories
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार