रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह CBI की विशेष टीम ने पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई दिल्ली से आई टीम ने की, जो राज्य में चल रहे कई बड़े घोटालों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बेहद गोपनीय तरीके से की गई और स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना आखिरी समय में दी गई। टीम ने अनिल टुटेजा के घर से कई जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
CBI की यह कार्रवाई नान घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला, कोयला घोटाला और आबकारी विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ी जांच के तहत की गई है।
गौरतलब है कि अनिल टुटेजा का नाम पहले भी नान घोटाले में सामने आ चुका है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ अधिकारियों और कंपनियों के साथ मिलकर नियमों का गलत इस्तेमाल किया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।
More Stories
क्या संविधान का उल्लंघन हुआ? छत्तीसगढ़ मंत्रियों की संख्या पर कोर्ट से जवाब तलब
रायपुर के न्यायमूर्ति आलोक अराधे बने सुप्रीम कोर्ट के जज
CG NEWS: MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कॉलेज में सनसनी का माहौल