रायपुर, 14 अप्रैल – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि रायपुर तेजी से विकसित हो रहा है, ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।
सांसद अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया कि रायपुर की आबादी वर्तमान में 16 लाख से अधिक है और बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे नगरीय क्षेत्रों को मिलाकर यह आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच चुका है। वीवीआईपी मूवमेंट, बढ़ते साइबर अपराध और ट्रैफिक दबाव के कारण पुलिस बल पर अत्यधिक भार पड़ा है। वर्तमान में जिले में स्वीकृत 3805 पुलिस पदों में से 796 पद रिक्त हैं, जबकि आरक्षक स्तर पर 2738 स्वीकृत पदों में से केवल 2007 पद ही भरे गए हैं।
यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने चिंता जताई कि रायपुर में पंजीकृत वाहनों की संख्या 17 लाख से अधिक हो चुकी है, जबकि बीपीआर एंड डी मानकों के अनुसार यातायात प्रबंधन हेतु 2388 कर्मियों की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में केवल 416 यातायात कर्मी कार्यरत हैं।
सांसद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रिक्त पुलिस पदों की शीघ्र भर्ती कराई जाए और राजधानी के विस्तार को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति दी जाए, ताकि अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका