Categories

July 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

महिला कप्तान ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में किया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

पाकिस्तान में इस वक्त ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां से दो टीमें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 11 रन से हरा दिया। हालांकि, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया।

हेले मैथ्यूज का ऑलराउंड प्रदर्शन

मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए हेले मैथ्यूज ने 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 113 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे। एक समय खिंचाव की समस्या के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, लेकिन टीम के 9 विकेट गिरने के बाद वह फिर से मैदान पर उतरीं। बावजूद इसके, वेस्टइंडीज की टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच हार गई।

महिला वनडे क्रिकेट में नया इतिहास

हेले मैथ्यूज महिला वनडे इतिहास की पहली कप्तान बन गई हैं, जिन्होंने एक ही मैच में शतक भी जड़ा और 4 विकेट भी लिए। इससे पहले किसी भी महिला कप्तान ने वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी।

वेस्टइंडीज की टीम का कमजोर प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के लिए जायदा जेम्स ने 45 और हेले मैथ्यूज ने 114 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे। स्कॉटलैंड के लिए कैथरीन फ्रेजर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी में सारा ब्राइस ने 55 रन, मैककॉल ने 45 रन और डेर्सी कार्टर ने 25 रन बनाकर स्कोर को 244 तक पहुंचाया। स्कॉटलैंड की टीम ने संतुलित प्रदर्शन कर एक मजबूत जीत दर्ज की।

About The Author