वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ नीति को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ व्यापार सलाहकार पीटर नवारो को ‘वास्तव में मूर्ख’ करार देते हुए उनकी तुलना ‘ईंटों की बोरी’ से की। यह बयान उस वक्त आया जब टैरिफ नीति को लेकर विवाद चरम पर है और दुनिया भर के बाजारों में हलचल मची हुई है।
मस्क, जो कभी ट्रंप के करीबी माने जाते थे, ने न केवल नीति का विरोध किया बल्कि पीटर नवारो पर भी सीधा निशाना साधा। नवारो ने हाल ही में टेस्ला पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यह कंपनी वास्तव में ‘कार बनाने’ वाली नहीं, बल्कि ‘कार जोड़ने’ वाली कंपनी है, क्योंकि इसके बैटरी, टायर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे विदेशों से मंगवाए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मस्क हमेशा सस्ते विदेशी पार्ट्स के पक्षधर रहे हैं।
इस पर मस्क ने कड़ा जवाब देते हुए नवारो की सोच और नीति की आलोचना की। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी नीतियां अमेरिका को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में कमजोर बनाती हैं।
भारत पर ट्रंप का टैरिफ वार:
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए 27 प्रतिशत टैरिफ लागू किया है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि भारत, अमेरिकी उत्पादों पर अधिक टैक्स लगाता है, इसलिए जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका को भी भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाना चाहिए। यह कदम वैश्विक मंदी की आशंका के बीच बाजारों पर असर डाल रहा है।
एलन मस्क की अपील:
एलन मस्क ने ट्रंप से अपील की थी कि अमेरिका को जीरो टैरिफ जोन बनाया जाए, यानी एक ऐसा क्षेत्र जहां व्यापार पर किसी तरह का कर न लगे। उन्होंने उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) का समर्थन भी किया, जो ट्रंप की टैरिफ नीति के बिल्कुल विपरीत है। हालांकि, ट्रंप ने मस्क की इस अपील को ठुकरा दिया।
मस्क के इस कड़े रुख से साफ है कि व्यापार नीतियों को लेकर व्हाइट हाउस और अमेरिका के बड़े उद्योगपतियों के बीच मतभेद लगातार गहराते जा रहे हैं।
More Stories
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
28 August: Golden pages of history, inspiration from fasts and festivals!
27 August: Festival of history, celebration and progress