अल्लू अर्जुन इन दिनों अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं, और उनकी लोकप्रियता देश ही नहीं, दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है। ‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद वो भारत के सबसे महंगे अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 300 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली है। एक के बाद एक हिट फिल्मों से अल्लू अर्जुन न सिर्फ साउथ सिनेमा के, बल्कि पूरे देश के सुपरस्टार बन चुके हैं। लेकिन उनकी रियल लाइफ ‘श्रीवल्ली’, यानी उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। खूबसूरती, स्टाइल और स्मार्टनेस में वो कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।
कौन हैं स्नेहा रेड्डी?
स्नेहा रेड्डी एक सफल बिजनेसवुमन हैं और उनका अपना अलग मुकाम है। वो हैदराबाद के मशहूर बिजनेसमैन और SCIENT इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन कंचारला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी हैं। स्नेहा को बिजनेस सेंस विरासत में मिला है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद के ओकरिज इंटरनेशनल स्कूल से की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के मशहूर मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), कैम्ब्रिज चली गईं। वहां उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री ली और फिर कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
View this post on Instagram
बिजनेस में भी हैं माहिर
स्नेहा रेड्डी ने साल 2016 में ‘पिकाबू’ नाम का एक प्रीमियम ऑनलाइन फोटो स्टूडियो लॉन्च किया, जो हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित है। यह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी चेन है, जहां ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से फोटोग्राफी सर्विसेज ले सकते हैं। उनके इस बिजनेस को काफी सफलता मिली है। साथ ही, स्नेहा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा रेड्डी की नेट वर्थ करीब 42 करोड़ रुपये है।
15 साल पुराना है दोनों का रिश्ता
अल्लू अर्जुन और स्नेहा की मुलाकात लगभग 15 साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। पहली नजर में ही अल्लू अर्जुन को स्नेहा पसंद आ गई थीं और इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की। कुछ सालों की रिलेशनशिप के बाद 2010 में उनकी सगाई हुई और 2011 में शादी। आज उनके दो बच्चे हैं—बेटा अयान (2014 में जन्म) और बेटी अरहा (2016 में जन्म)। स्टारडम के बावजूद, स्नेहा लो-प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं और अपने परिवार व बिजनेस दोनों को बखूबी संभाल रही हैं।
सच कहें तो, अल्लू अर्जुन की रियल लाइफ ‘श्रीवल्ली’ वाकई में खूबसूरती और कामयाबी की मिसाल हैं।
More Stories
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद, ‘कांटा लगा’ का नहीं बनेगा सीक्वल, गाने के मेकर्स ने किया ऐलान
Ramayan में लक्ष्मण बनकर छाए Ravi Dubey, पत्नी Sargun Mehta हुईं इमोशनल – इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक संदेश
Hina Khan’s की हेयर केयर रूटीन पर कैंसर का असर: बर्बाद हुए महंगे प्रोडक्ट्स, एक्ट्रेस ने बताया दर्दभरा सच