मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।’ में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। चैनपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 में यह हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह मनमती (50) अपने घर के आंगन में काम कर रही थी, तभी अचानक तेज गरजना के साथ आकाशीय बिजली गिरी।
घटना के समय सुबह साढ़े 10 बजे दो बच्चे भी आंगन में खेल रहे थे। बिजली की चपेट में आने से मनमती की मौके पर ही मौत हो गई। आंगन में खेल रहे दोनों बच्चे सौभाग्य से बच गए। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
EDITORIAL-6: अंबिकापुर में सूअरों में JE संक्रमण की पुष्टि, खतरनाक चेतावनी।
केंद्रीय श्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता : विद्युत ठेका श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष अजय राय ने की मांग छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र लागू की जाए