वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

कोलकाता और बेंगलुरु के बीच पहला मैच लाइव, KKR vs RCB के लिए देखे जाने की जानकारी

IPL की शुरुआत जब 2008 में हुई तो फैंस से लेकर क्रिकेटर्स तक को अंदाजा नहीं था कि यह लीग क्‍या और इसका भविष्‍य कैसा होने वाला है। हालांकि, साल दर साल लीग का रोमांच बढ़ता गया और अब यह बालिग हो गई है। लीग के 18वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत होने जा रही है।

पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। नए सीजन में दोनों ही टीम नए कप्‍तान के साथ उतर रही हैं। RCB की कप्‍तानी रजत पाटीदार करते नजर आएंगे, वहीं KKR की कमान अजिंक्‍य रहाणे को सौंपी गई है। इस बीच आइए जानते हैं कि IPL 2025 का पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही फैंस इसे टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च, शनिवार को खेला जाएगा।

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जाएगा।

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला जियोहॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी लाइव अपडेट और अन्‍य खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स

अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन।

RSS मंच पर मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, मणिपुर की स्थिति पर जताई चिंता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।

 

About The Author