CG NEWS : दुर्ग। जिले के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनी रोड पर 13 जनवरी की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के समय कार में सवार तीन अन्य दोस्त भी घायल हो गए। मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर कार चालक दोस्त के खिलाफ जामुल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला पांच रास्ता वार्ड क्रमांक 17 भिलाई निवासी धमेंद्र सिंह (38 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई प्रवीण धृतलहरे 14 जनवरी 2026 की रात अपने दोस्तों दुर्गेश मांडले, आकाश केशरवानी और राहुल साहू के साथ मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG10 AK 7522) से सुपेला भिलाई से नंदनी रोड होते हुए कचांदुर जा रहा था। वाहन राहुल साहू चला रहा था।
Health Tips : छोटे बदलाव, लंबी उम्र: नींद, आहार और गतिविधि में मामूली सुधार से बढ़ सकता है जीवनकाल
रात करीब 1.30 बजे जब कार नंदनी रोड जामुल स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे प्रवीण धृतलहरे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में कार में सवार अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्गेश मांडले को दाहिने पैर की एड़ी में चोट आई है, आकाश केशरवानी को दाहिने पैर के पंजे और नाक में चोट लगी है, जबकि चालक राहुल साहू को कमर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि प्रवीण ने हादसे से एक दिन पहले ही अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक स्टेटस डाला था। महज 21 घंटे बाद उसकी मौत की खबर से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।



More Stories
Raipur Police Commissionerate : आईपीएस रामगोपाल गर्ग बन सकते हैं रायपुर पुलिस कमिश्नरी के पहले पुलिस कमिश्नर
CG Breaking News : स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर चार कर्मचारियों को अगवा कर फरार हुए आरोपी, इलाके में दहशत
CG News : छत्तीसगढ़ में गोपाल टोला लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी, राज्य को 6,620 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व