Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

RAIPUR NEWS : सनसनीखेज गैंगवार, एक युवक की मौत; वहीं भाठागांव में डेयरी पर नगर निगम की कार्रवाई

RAIPUR NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात हुए एक सनसनीखेज गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान आदित्य कुर्रे के रूप में हुई है, वहीं घायल अभय सारथी को इलाज के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

LoC Drone : जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर एक साथ दिखे 5 ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच गैंगवार का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों ने पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया।

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

भाठागांव में अवैध डेयरी पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई

इधर, रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग को मिली आवासीय क्षेत्र में गंदगी और प्रदूषण से जुड़ी जनशिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और जोन क्रमांक 5 के जोन आयुक्त खीरसागर नायक के निर्देश पर भाठागांव क्षेत्र में संचालित नीलकंठ डेयरी का औचक निरीक्षण किया गया।

RAIPUR NEWS
RAIPUR NEWS

निरीक्षण के दौरान डेयरी में गंदगी पाए जाने और भैंसों को सड़क पर छोड़ने की शिकायत सही पाई गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था। जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में टीम ने काऊ कैचर वाहन की सहायता से 10 भैंसों को पकड़कर लाखेनगर कांजी हाउस भेजा।

प्रकरण में डेयरी संचालक पर 10 हजार रुपये का ई-जुर्माना लगाया गया और आवासीय क्षेत्र से डेयरी को शीघ्र निगम सीमा के बाहर शिफ्ट करने का नोटिस जारी किया गया। साथ ही भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

About The Author