Boil in Iran : तेहरान। ईरान में सर्वोच्च नेता अली खामेनेई की सरकार और इस्लामी शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। बीते 16 दिनों से देशभर में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। हालात को काबू में करने के लिए सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे तनाव और बढ़ गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक 538 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10 हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने का दावा किया जा रहा है। कई शहरों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदियां और भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की खबरें भी सामने आई हैं।

इस बीच हालात और गंभीर तब हो गए जब कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हिंसक हमले की खबरें आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक घटना में पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाए जाने का भी आरोप लगाया गया है, हालांकि इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

सरकार का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई जरूरी है, जबकि मानवाधिकार संगठनों ने बल प्रयोग पर चिंता जताई है और संयम बरतने की अपील की है।



More Stories
Vijay Hazare Trophy : 21 छक्कों से 303 रन ठोकने वाले सरफराज खान की उंगली टूटी, क्वार्टरफाइनल से बाहर
Income Tax : केंद्र सरकार टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए नए इनकम टैक्स कानून की तैयारी में
PM Modi : पीएम मोदी और जर्मन चांसलर की अहम बैठक महात्मा मंदिर में