Raipur News रायपुर। शहर से एक दुखद घटना सामने आई है। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान एडवर्टाइजमेंट एजेंसी के संचालक विश्वरंजन पुरोहित के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वरंजन पुरोहित अपने परिवार के साथ एक फ्लैट में रहते थे। इसी फ्लैट में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि वह कारोबार में हुए नुकसान के चलते मानसिक तनाव में थे, हालांकि आत्महत्या के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
फिलहाल मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।



More Stories
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई
शराब दुकान के पास सक्रिय पॉकेटमारी गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
Balodabazar Violence मामले में SIT को बड़ी सफलता, क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार