कोलकाता/नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दिल्ली से लेकर कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। पश्चिम बंगाल में TMC के आईटी सेल प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर ईडी की रेड के खिलाफ पार्टी ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है।
शुक्रवार सुबह TMC के 8 सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और “मोदी-शाह की गंदी चाल नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान डेरेक ओ’ब्रायन, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद सहित कई सांसद मौजूद रहे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी 8 सांसदों को हिरासत में ले लिया।
Vedanta Group : अमेरिका में स्कीइंग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे अग्रवाल के बेटे
TMC नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों को दबाने के लिए किया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि ईडी की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इससे सरकार की घबराहट साफ झलकती है।
उधर, पश्चिम बंगाल में भी TMC कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए। पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में मार्च का नेतृत्व करेंगी।



More Stories
Iran Demonstration : ईरान में हिंसा का तांडव, सुप्रीम लीडर के निर्देश पर चली गोलियां
‘यह वर्दी का अहंकार है…’ TMC सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन को बताया लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
ED Red : ED रेड केस भारी भीड़ के चलते जज ने कार्यवाही स्थगित की