रायपुर। अमित बघेल को गुरुवार को एक बार फिर रायपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 16 जनवरी तक बढ़ा दिया। इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से राहत की मांग की गई, लेकिन अदालत ने फिलहाल कोई राहत नहीं दी।
अमित बघेल की गिरफ्तारी अपराध क्रमांक 243/25, 338/25, 329/25 और 340/2035 के तहत की गई थी। इन मामलों में उनके खिलाफ धारा 299 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
“भिलाई में बड़ी सुविधा: अब सिर्फ 1 रुपये में एक्स-रे, विधायक रिकेश के कार्यालय में योजना का शुभारंभ”
कोर्ट सूत्रों के अनुसार, अन्य प्रकरणों से जुड़े मामलों में अमित बघेल को 12 जनवरी को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
इस मामले को लेकर प्रशासन और कानूनी हलकों में भी चर्चाएं तेज हैं, वहीं आगे की सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।



More Stories
Chhattisgarh Dearness Allowance : सीएम साय की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 58%; चंद्रखुरी में जल्द स्थापित होगी प्रभु राम की नई प्रतिमा
CG Copying Case : जैमर के बीच ब्लूटूथ से नकल, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा में अभ्यर्थी गिरफ्तार
CG News : जशपुर में व्यापारी ने की सनसनीखेज आत्महत्या, जहर सेवन के बाद जलती आग में कूदकर तोड़ा दम