Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मां महामाया मंदिर परिसर में मन्नत के धागों और चुनरी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अंबिकापुर। नववर्ष के अवसर पर सोमवार सुबह अंबिकापुर स्थित प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब मन्नत के लिए बांधे गए धागों और चुनरी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आग श्रद्धालुओं की लापरवाही के कारण लगी। बताया जा रहा है कि किसी ने जलती अगरबत्ती या दीये को मन्नत स्थल के पास रख दिया, जिससे वहां बंधे धागों और चुनरियों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैलने लगी।

Major Reshuffle In Raipur Police : 4 इंस्पेक्टर समेत 55 पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किए आदेश

हालांकि मंदिर प्रशासन और मौजूद लोगों की सतर्कता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूजा-अर्चना के दौरान सावधानी बरतें और ज्वलनशील सामग्री को खुले स्थान पर न रखें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

About The Author