यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने यमुना एक्सप्रेसवे के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 35 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण का प्रस्ताव रखा है, जिस पर 692 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसका मकसद आगंतुकों को एक हरा-भरा और सुंदर रास्ता उपलब्ध कराना है।
ग्रीन कॉरिडोर नोएडा सेक्टर 17ए के प्रवेश द्वार से शुरू होकर एयरपोर्ट तक फैलेगा। यह 60 मीटर चौड़ी सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर होगी और सौ मीटर चौड़ी हरित पट्टी से अलग होगी। YEIDA के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कॉरिडोर में विभिन्न पौधों की प्रजातियां लगाई जाएंगी ताकि सौंदर्य बढ़े।
इस ग्रीन कॉरिडोर में संगीतमय फव्वारे, बैठने की व्यवस्था, मूर्तियां और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ सहित थीम आधारित भूनिर्माण कार्य शामिल होगा।
साथ ही, भारत पेट्रोलियम द्वारा 34 किलोमीटर लंबी भूमिगत पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है, जो एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की सप्लाई के लिए प्याला डिपो को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगी। जेवर नहर के नीचे से 1.2 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, और मुख्य सचिव ने सभी निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा, YEIDA ने यमुना एक्सप्रेसवे को नोएडा में बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी से जोड़ने वाले रैंप के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है, जिससे सेक्टर 21 में फिल्म सिटी तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। यह प्रोजेक्ट एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 26.4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।



More Stories
भारत–अमेरिका टैरिफ विवाद के बीच पहली बड़ी डील: 2026 के लिए 2.2 MTPA LPG खरीदने पर समझौता
RBI Governor Sanjay Malhotra : अधिग्रहण फाइनेंसिंग पर लगी रोक हटी, अब कंपनियों को मिलेगा आसान लोन
अब हर पेमेंट पर मिलेगा सोने जैसा इनाम! Paytm ने शुरू की नई स्कीम, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा डिजिटल गोल्ड