Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Winter Session

Winter Session

Winter Session : शिक्षकों की कमी पर हंगामे के आसार, सड़क और राशन कार्ड के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा विभाग, सड़कों की स्थिति, राशन कार्ड और जल जीवन मिशन से जुड़े अहम मुद्दों पर सदन में तीखी बहस होने के आसार हैं। विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक सरकार से जवाब मांगने की तैयारी में हैं, जिससे सदन का माहौल गरम रहने की संभावना है।

Chhattisgarh Vidhaanasabha : प्रश्नकाल से शुरू हुई कार्यवाही, सरकार से तीखे सवालों की तैयारी

प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल प्रमुखता से उठाए जाएंगे। स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, बंद स्कूलों और छात्रों के ड्रॉप-आउट जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। कांग्रेस विधायक सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता, बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों की कमी पर सवाल खड़े कर सकते हैं।

वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने की तैयारी में है। सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, स्कूलों में अधोसंरचना विकास, स्मार्ट क्लास, डिजिटल शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई योजनाओं का ब्योरा सदन में पेश किया जा सकता है।

About The Author