कवर्धा/सरगुजा। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों से वन्यजीव हमलों की खबरें सामने आई हैं। कवर्धा जिले के खड़ौदा खुर्द गांव में एक सियार ने महुआ बीनने गए ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे 5 लोग घायल हो गए। वहीं सरगुजा के मैनपाट इलाके में 14 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया और एक घर को तोड़ दिया है। दोनों घटनाओं के चलते ग्रामीणों में डर का माहौल है।
कवर्धा जिले के खड़ौदा खुर्द गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल में महुआ बीनने गए ग्रामीणों पर एक सियार ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 2 महिला समेत 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण महुआ बिनने के लिए सुबह जंगल की ओर गए थे, तभी अचानक एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। सियार के हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद किसी तरह ग्रामीणों ने एक-दूसरे की मदद से जान बचाई और घायल अवस्था में गांव लौटे। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र के उडुमकेला गांव में 14 हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है। हाथियों का दल रहवासी क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वहीं हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया और अंदर रखा अनाज चट कर गए। हाथियों की दस्तक की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार