Categories

December 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू

रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में शनिवार को उस समय हालात बिगड़ गए, जब सीएचपी चौक पर पिछले 15 दिनों से चल रहे धरने को हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, धरना हटाने की कार्रवाई के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान तमनार थाना प्रभारी (TI) कमला पुसांग गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

CG NEWS : रायपुर में डीएड अभ्यर्थियों का अनशन तीसरे दिन भी जारी, ठंड में बिगड़ी कई की तबीयत

स्थिति और बिगड़ते हुए ग्रामीणों ने एक बस में आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव और दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में करने की कोशिश की गई।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author