न्यूयॉर्क/कराकास: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार रात न्यूयॉर्क की एक फेडरल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान मादुरो ने अपने खिलाफ लगाए गए ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने गिरफ्तारी को पूरी तरह अवैध बताते हुए कहा कि उन्हें जबरन “किडनैप” किया गया है।
कोर्ट में पेशी के दौरान मादुरो ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और यह वेनेजुएला की संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए हिरासत में लिया गया।
SDO Bribe Case : अमृत जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, SDO पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप
अमेरिकी अभियोजन पक्ष की ओर से मादुरो पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े होने और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अभियोजकों का कहना है कि ये गतिविधियां कई वर्षों से चल रही थीं और इससे क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचा।
मामले को लेकर वेनेजुएला सरकार ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कराकास में अधिकारियों ने इसे “राजनीतिक साजिश” करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विरोध जताने की बात कही है।



More Stories
‘यह वर्दी का अहंकार है…’ TMC सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन को बताया लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
ED Red : ED रेड केस भारी भीड़ के चलते जज ने कार्यवाही स्थगित की
Earthquake in Gujarat : गुजरात के राजकोट जिले में बार-बार भूकंप के झटके, स्कूलों में छुट्टी घोषित