रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान चौपाटी हटाने की नगर निगम की कार्रवाई को लेकर शनिवार तड़के बड़ा हंगामा हुआ। सुबह-सुबह जब निगम का अमला जेसीबी मशीन के साथ चौपाटी हटाने की कार्रवाई शुरू करने पहुंचा, तो व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध के बीच वहां पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई रोकने के लिए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय जेसीबी के सामने लेट गए और मशीन की चाबी तक ले ली। मौके पर हालात बिगड़ते देख पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई।
PM Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी, किसानों में खुशी
इसके बाद पुलिस ने व्यापारियों, कांग्रेसजनों और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को हिरासत में ले लिया। विरोध के दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने सभी को हटाकर निगम की कार्रवाई आगे बढ़ाई।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि चौपाटी को हटाने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका था और यह शहर सौंदर्यीकरण अभियान का हिस्सा है। दूसरी ओर व्यापारियों और कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को “मनमानी” बताकर विरोध जताया है।



More Stories
CG CRIME NEWS : दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, हाईवे जाम, इलाके में तनाव
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला