सक्ती। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों ने सोमवार दोपहर देशी शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें सारंगढ़ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बस स्टैंड में बड़ा हादसा : “विधायक” लिखी कार ने दो बाइक सवार और एक राहगीर को कुचला, वाहन जब्त
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि दोनों के बेहोश होने वाली जगह से एक देशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जहरीली शराब बेचे जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। चक्काजाम के कारण हसौद से शिवरीनारायण और भटगांव से चांपा-कोरबा मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
More Stories
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी