बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला स्थित दीनदयाल कॉलोनी में मंगलवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस पूरी घटना का वीडियो कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा वाहन खड़ा किए जाने पर दूसरी महिला ने आपत्ति जताई। बात-बात में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अचानक दूसरी पर हमला कर देती है, और दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की, जिससे मारपीट और बढ़ गई।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
Dhanteras 2025 : घर में मां लक्ष्मी का स्वागत, जानें क्या लाना चाहिए
रायपुर में ‘अमृत मिशन 2.0’ की पाइप चोरी रैकेट का खुलासा, पांच आरोपी नामजद