बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला स्थित दीनदयाल कॉलोनी में मंगलवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस पूरी घटना का वीडियो कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा वाहन खड़ा किए जाने पर दूसरी महिला ने आपत्ति जताई। बात-बात में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अचानक दूसरी पर हमला कर देती है, और दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की, जिससे मारपीट और बढ़ गई।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका