रायपुर- पंडरी कांपा रेल फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार 2 लुटेरों ने दिन दहाड़े कारोबारी को लूटा। क्राईम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सीन आफ क्राइम से पड़ताल कर रही है। बोरवेल कारोबारी चिराग जैन मोवा ब्रिज के पास होकर कृषि मंडी रेलवे लेवल क्रासिंग के रास्ते से ऑफिस जा रहा था।
Breaking News : उड़ान भरने से पहले ही CM साय के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी
इसी बीच कांपा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवारों ने चिराग को रास्ता पूछने के बहाने रोका और नगद रकम समेत सोने चांदी के अंगूठी चैन लूटकर फरार हो गए। इसकी कीमत 15 लाख बताई गई है। चिराग ने पुलिस को बताया कि लुटेरे जिस बाइक पर सवार थे, उसके नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिखे थे, बल्कि अंग्रेजी में बॉस लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाको में नाकेबंदी कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही। इलाके के पुराने चोर लुटरों की भी तलाश कर रही है।
More Stories
रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक रंगेहाथ पकड़ा, एसीबी ने की कार्रवाई
पानी में डूबने से दो मौतें, मासूम और वृद्ध महिला की हुई जान
CG NEWS: महिला से छेड़छाड़ का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष थाने तलब