रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शिकार के इरादे से घूम रहे दो आरोपियों – यासिर खान और फराज खान – को हिरन के सिंग के साथ मोवा क्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राव साहब के मार्गदर्शन में की गई।
ऑपरेशन का नेतृत्व रायपुर के वन मंडलाधिकारी और संयुक्त वन मंडलाधिकारी ने किया। विशेष उड़नदस्ता अधिकारी एवं रायपुर रेंजर श्री दीपक तिवारी की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। टीम को सूचना मिली थी कि शिकार में लिप्त कुछ लोग मोवा के पास देखे गए हैं। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने इलाके की घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को हिरन के सिंग सहित पकड़ लिया।
इस ऑपरेशन में बीएफओ अमृत पाल सिंह, बीएफओ भूपेंद्र खैरवार, बीएफओ दीपक वर्मा, बीएफओ गोस्वामी और सहयोगी यशपाल भी शामिल रहे। पूरी टीम की सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय से यह सफलता मिली।
वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिकारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीवों की अवैध तस्करी और शिकार के मामलों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। इस शानदार ऑपरेशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी गई है।
More Stories
क्या संविधान का उल्लंघन हुआ? छत्तीसगढ़ मंत्रियों की संख्या पर कोर्ट से जवाब तलब
रायपुर के न्यायमूर्ति आलोक अराधे बने सुप्रीम कोर्ट के जज
CG NEWS: MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कॉलेज में सनसनी का माहौल