बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है। इस मामले में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (ग) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और समुदाय विशेष की भावनाएं भड़काने का आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला, ताकि जनता को यह संदेश दिया जा सके कि इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से पेश आएगी।



More Stories
बिलासपुर में इंटरकास्ट शादी पर परिवार को समाज से बेदखल किया, रिटायर्ड अफसर ने की FIR – पुलिस ने समाज पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया
CG Breaking News: सुकमा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर होने की खबर
Chhattisgarh firing news : जामुल में देर रात फायरिंग, युवक को निशाना बनाकर चलाई गई गोलियां, बाल-बाल बची जान