गरियाबंद। महिला नगर सैनिक की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टोरेट में सौंपा. इस दौरान मृतिका के परिजनों के अलावा समाज के कई सदस्य भी मौजूद थे. ज्ञापन में परिषद ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की, साथ ही मृतिका के पिता और परिजनों ने समाज के सामने अपनी बात रखी.
परिषद के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम, जिप सदस्य संजय नेताम, सरपंच संघ अध्यक्ष पन्ना लाल ध्रुव के नेतृत्व में दर्जनभर से ज्यादा सामाजिक सदस्य और मृतिका के परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे. ज्ञापन सौंपने से पहले मृतिका के पिता शंकर ध्रुव ने समाज के सामने अपनी बेटी के साथ हो रही प्रताड़ना की बातें साझा की, जिसे सुनकर सभी की आंखें नम हो गई. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी नगर सैनिक के रूप में अपनी यूनिट की सबसे बहादुर कर्मचारी मानी जाती थी और यह संभव नहीं था कि उसके दामाद ने अकेले ही उसकी हत्या कर दी हो.
मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि गरियाबंद कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के साथ हुए बर्ताव और कई अनियमितताओं के कारण आरोपी दामाद को भड़काया गया था और उसकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. ज्ञापन में समाज ने सीबीआई जांच की मांग के अलावा जिला प्रशासन द्वारा की गई खानापूर्ति पर सवाल उठाया और तत्कालीन हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. परिषद ने यह भी कहा कि जिम्मेदार जिला अधिकारी डीएमसी को तुरंत हटाया जाए और हॉस्टल की जांच की कॉपी सार्वजनिक की जाए.
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार