Categories

December 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Tragic bus accident in Almora

Tragic bus accident in Almora

Tragic bus accident in Almora : 160 फीट गहरी खाई में गिरी केएमओयू बस, 7 की मौत, 11 से अधिक गंभीर

Tragic bus accident in Almora अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस 160 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

DSR 30 DEC 2025: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹5.25 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा, जुआरियों से हजारों की जब्ती और नशे के अवैध कारोबार पर नकेल

यह दुर्घटना भिकियासैंण–रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। हादसे का स्थान भिकियासैंण से लगभग 4 किलोमीटर आगे बताया जा रहा है। बस द्वाराहाट–भिकियासैंण–बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी। इसी दौरान सैलापानी बैंड के पास चालक का अचानक बस से नियंत्रण हट गया और बस गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना मिलते ही मचा हड़कंप, SDRF ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और खड़ी ढलान होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद लगातार रेस्क्यू जारी रहा।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे में घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को रामनगर स्थित राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया है। कई घायलों को पिकअप वाहनों से अस्पताल ले जाया गया।

केएमओयू की बस, चालक-कंडक्टर सुरक्षित

दुर्घटनाग्रस्त बस (UK 07PA4025) कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की बताई जा रही है, जिसे करीब 11 बजे रामनगर पहुंचना था। राहत की बात यह है कि हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मौके पर भयावह दृश्य

हादसे के बाद का मंजर बेहद भयावह था। बस खाई में काफी नीचे जाकर अटक गई थी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। एक टायर हवा में लटका हुआ दिखाई दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही और देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।

About The Author