Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Tragic Accident

Tragic Accident

Tragic Accident : कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की आग में जलकर मौत, हार्ट अटैक की आशंका

भानुप्रतापपुर, 10 नवंबर। भानुप्रतापपुर क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की आग में जलकर मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के बाद तड़पने से पास में जल रहे अलाव से बिस्तर में आग लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पुसऊ राम दुग्गा को सीने में दर्द महसूस हुआ था। उन्होंने अपने परिजनों से मालिश करवाई और ठंड से बचने के लिए बिस्तर के पास अलाव जलाकर सो गए थे। रात के वक्त अचानक कमरे से सामान जलने की आवाज सुनकर अन्य कमरे में सो रहे परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिस्तर में आग लगी हुई है और पुसऊ राम दुग्गा आग की लपटों में घिरे हुए थे। परिवारजनों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Raipur Ghar Vaapasee : गुढियारी में धर्मांतरण से वापसी, 250 परिवारों ने अपनाया फिर से हिन्दू धर्म

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पहले हार्ट अटैक आया होगा, जिसके बाद तड़पने से पास के अलाव की आग बिस्तर तक पहुंची और यह दर्दनाक हादसा हुआ।

इस हादसे से पूरे भानुप्रतापपुर क्षेत्र में शोक की लहर है। पुसऊ राम दुग्गा अपने सामाजिक कार्यों और मिलनसार स्वभाव के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

About The Author