रायपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और नीतिगत फैसलों पर मंथन किया जाएगा।
बैठक से पहले मुख्यमंत्री अग्निशमन विभाग को 18 आधुनिक फायर ब्रिगेड वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही अग्निशमन और आपातकालीन सेवा भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा, जिससे राज्य में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री खेल विभाग और गृह विभाग की अंतर्विभागीय बैठक की भी अगुवाई करेंगे, जिसमें युवाओं के लिए खेल संसाधनों के विस्तार और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
EDITORIAL-6: अंबिकापुर में सूअरों में JE संक्रमण की पुष्टि, खतरनाक चेतावनी।
केंद्रीय श्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता : विद्युत ठेका श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष अजय राय ने की मांग छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र लागू की जाए