Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आई ये हसीना कौन? ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में लेखा अगस्त्य बनकर मचाया धमाल, विवादों से भी रहा है नाता

इन दिनों ओटीटी पर चर्चित वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। अब तक इसके 6 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और ये लगातार टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने दमदार अभिनय और शानदार डायलॉग्स से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, लेकिन इस बार सीरीज में एक और चेहरा काफी चर्चा में है — श्वेता बसु प्रसाद, जो ‘लेखा अगस्त्य’ के किरदार में नजर आ रही हैं।

श्वेता बसु प्रसाद: एक चाइल्ड आर्टिस्ट से दमदार अदाकारा तक का सफर

श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘मकड़ी’ (2002) से की थी, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘इकबाल’ में श्रेयस तलपड़े की बहन का किरदार निभाकर दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना बटोरी। उन्होंने शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया है।

विवादों में फंसीं, करियर पर लगा ब्रेक

2014 में श्वेता का नाम एक सेक्स स्कैंडल में सामने आया था, जब हैदराबाद के बंजारा हिल्स में उन्हें कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि वे किसी भी रैकेट में शामिल नहीं थीं। इस विवाद के चलते उनका करियर रुक गया और वह लंबे समय तक फिल्मी पर्दे से गायब रहीं।

हिम्मत नहीं हारी, किया दमदार कमबैक

श्वेता ने फिर से हौसला दिखाया और 2017 में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के जरिए फिल्मों में वापसी की। उन्होंने वरुण धवन की भाभी का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल ‘चंद्रनंदिनी’ में उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी का किरदार निभाया, जिसने उन्हें एक बार फिर दर्शकों के करीब ला दिया।

अब वे ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में पंकज त्रिपाठी के साथ लेखा अगस्त्य की भूमिका में नजर आ रही हैं और कोर्टरूम ड्रामा में अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींच रही हैं। उनका किरदार न सिर्फ मजबूत है बल्कि सीरीज की कहानी में अहम मोड़ भी ला रहा है।

About The Author