जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एकतरफा प्यार में पागल युवक ने नई नवेली दुल्हन पर शादी के ठीक बाद चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके फरार हो गया, पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना कोतबा चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की हाल ही में शादी हुई थी और वह अपने ससुराल में थी। इसी दौरान बीती रात एक युवक उसके ससुराल में घुस आया और पीड़िता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इस बारे में ससुराल वालों को पता चला वह उसे तत्काल पास ही मौजुद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ में 29 टांके लगाए हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।



More Stories
Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर बॉर्डर पर चला सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन
Major Action In Mahasamund : 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की जब्ती
Jameen Vivaad : गरियाबंद में पुश्तैनी जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, गांधी मैदान में न्याय की गुहार