एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases) के शेयर स्टॉक मार्केट में शानदार डेब्यू के साथ लिस्ट हो गए हैं। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 492 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो इसके 400 रुपये के इश्यू प्राइस से 23% ज्यादा है। वहीं एनएसई (NSE) पर यह शेयर 486 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 21.5% का प्रीमियम है। सबसे खास बात यह रही कि लिस्टिंग प्रीमियम ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से भी अधिक रहा।
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 14.25% GMP के साथ लगभग 457 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, लेकिन असल लिस्टिंग इससे कहीं ज्यादा 492 रुपये पर हुई।
लिस्टिंग के साथ ही शेयर में जोरदार उछाल
लिस्ट होते ही एलेनबैरी के शेयर तेजी से चढ़े और एनएसई पर 534 रुपये तक पहुंच गए। कोलकाता आधारित यह कंपनी 852 करोड़ रुपये के आईपीओ के जरिए बाजार में उतरी थी, जिसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह आईपीओ 22 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में इसे 15 गुना, और रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 2 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।
कंपनी ने इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए और कुल मिलाकर 852.53 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था। एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज भारत की एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो इंडस्ट्रियल, मेडिकल और स्पेशल गैस के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है।
एंकर इन्वेस्टर्स से भी मिला भरपूर समर्थन
आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, यानी 23 जून को, कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 255.8 करोड़ रुपये जुटाए। इन निवेशकों में HDFC म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी, बंधन म्यूचुअल फंड, टाटा एमएफ और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड जैसे दिग्गज नाम शामिल रहे।
आज के अन्य IPO लिस्टिंग
इसके अलावा आज कुछ अन्य SME आईपीओ जैसे श्री हरि कृष्णा, एजेसी ज्वेल, अबराम फूड और आइकान फैसिलिटर्स की भी लिस्टिंग हुई। वहीं, कलपतरु लिमिटेड के शेयर 414 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 429 रुपये पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ।
More Stories
48वीं AGM में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान—जियो IPO अगले साल जून तक
भारत 2038 तक बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, EY की रिपोर्ट में दी गई भविष्यवाणी
इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग: ITR-1, ITR-2, ITR-3 और ITR-4 में से कौन सा फॉर्म है आपके लिए सही?