Categories

September 4, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

नाले में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, सिर पर गहरे घाव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

दुर्ग. भिलाई के सेक्टर 7 अंडरब्रिज के पास नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या कर लाश को फेके जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh politics 2025 : CM विष्णुदेव साय पर बढ़ा जनता का भरोसा, गृह राज्य में 41.9% लोग कामकाज से संतुष्ट

अंडरब्रिज से गुजर रहे लोगों ने शव देखने पर इसकी सूचना भिलाई नगर पुलिस को दी. इसके बाद 112 के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया.

मृतक की पहचान कोलकाता निवासी सुरजीत (36) के रूप में हुई है. वह भिलाई में रहकर शेफ का काम करता था.शुरुआती जांच में मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

About The Author