Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी सबसे बड़ा अभियान: गर्मी में बीमार पड़े 15 जवान अस्पताल में भर्ती

बीजापुर. ना हौंसले कम हुए हैं, ना इरादे डगमगाए हैं… छत्तीसगढ़ से लाल आतंक के काले अंधेरे को हटाने निर्णायक लड़ाई जारी है. बीजापुर का कर्रेगुट्टा पहाड़ी रणभूमि बन चुका है. अबतक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. लगभग 5 हजार से अधिक जवान नक्सलियों के बड़े लीडरों को घेरे हुए हैं. लेकिन इस बीच जवानों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ रही है. करीब 15 से ज्यादा जवान लू की चेपट में आ गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए तेलगांना के पास के वेंकटापुरम हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.

IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2025: म्यूजिशियन पदों के लिए आवेदन शुरू, 10 से 18 जून तक रैली

मुठभेड़ में शामिल जवानों को भीषण गर्मी के चलते डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई सुरक्षाबलों के जवानों को पानी और ग्लूकोज नहीं मिल पा रहा है. आपको बता दें कि लगातार 4 दिन से चल रही इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 3 के शव समेत हथियार बरामद हुए हैं. सेना के हेलीकॉप्टर से बमबारी और गोलीबारी कर नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक, नडपल्ली और गलगम की पहाड़ी पर 100 से अधिक संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसमें PLGA और कम्पनी नंबर -1 के कई बड़े नक्सली लीडर शामिल हैं. हिड़मा, देवा, सहदेव और केशव की मौजूदगी भी बताई जा रही है.

About The Author