रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज ‘जोरा द मॉल’ का भव्य शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और राज्य सरकार की सुशासन यात्रा पर आधारित एक वीडियो भी देखा. इस दौरान CM साय ने कहा कि “जोरा मॉल सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं, बल्कि शहर के विकास का नया पड़ाव है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और रायपुर की शहरी छवि को नया मुकाम मिलेगा.” उन्होंने मॉल के संचालकों को बधाई देते हुए इसे राजधानी के लिए गौरव की बात बताया.
जय जोहार गो Top 10News Headline : छत्तीसगढ़ अपडेट (24 अप्रैल 2025)
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि यह मॉल पहले ‘ट्रेजर आईलैंड’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब 12 साल बाद इसका कायाकल्प हुआ है और यह मॉल छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मॉल्स में शुमार हो गया है. बता दें, इस मॉल में शॉपिंग से लेकर इंटरटेनमेंट तक की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी. यहां के आकर्षण का मुख्य केंद्र है छत्तीसगढ़ का पहला लक्सरी PVR मल्टीप्लेक्स, जहां फिल्म देखना अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक रॉयल एक्सपीरियंस होगा.
जोरा मॉल में पीवीआर की LUX ब्रांड की शुरुआत हुई है. इसमें 5 शानदार स्क्रीन हैं, जिनमें सबसे बड़ी ऑडी में 300 सीटें हैं. लक्सरी स्क्रीन में सिर्फ 35 रिक्लाइनिंग सीटें हैं, जिनमें पांच स्मार्ट बटन दिए गए हैं – सीट को झुकाने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक सब कुछ एक टच में…. यहां तक कि हाई-क्वालिटी स्क्रीन और डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड से फिल्म का हर सीन रीयल फील देगा. यहां फिल्म देखते हुए आप कैफेटेरिया से खाना ऑर्डर कर सकते हैं, वो भी किफायती दरों में. दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर यहां प्रीमियम अनुभव मिलेगा, लेकिन आम बजट में.
More Stories
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र | 20th June 2025 तक की मुख्य खबरें
आत्महत्या की हैरान कर देने वाली घटना, जांच में जुटी पुलिस
तेज रफ्तार कार ने ट्रक ड्राइवर को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, हादसा CCTV में कैद