छुईखदान, खैरागढ़: खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को 25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ग्राम खपरीदरबार निवासी संतोष बघेल (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी के घर से दो जरीकेनों में कुल 25 लीटर शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,000 बताई गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
12 अप्रैल 2025 को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शीतल यादव, आरक्षक रामेश्वर जंघेल, उदय शंकर बरेठ और महिला आरक्षक आरती चंद्राकर शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के निर्देश पर छुईखदान पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है।



More Stories
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!
रायपुर: घरेलू विवाद में सास की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार
🚨 DSR 01 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!