Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Juvenile delinquent absconding: बाल सुधार गृह से भागे तीन अपराध में संलिप्त बालक, टास्क टीम गठित

Juvenile delinquent absconding दुर्ग, छत्तीसगढ़: शहर के पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह (Observation Home) की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। रविवार देर रात तीन अपचारी बालक (विधि से संघर्षरत बालक) संस्थान की 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। ये तीनों बालक गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त थे और न्यायालय के आदेश पर यहां रखे गए थे, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Weapons confiscated: सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवाओं पर दुर्ग पुलिस का हंटर

संप्रेषण गृह की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतने गंभीर मामलों में संलिप्त बालकों का 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकलना सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है।पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह प्रशासन से घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है, जिससे यह पता चल सके कि घटना के समय ड्यूटी पर कौन तैनात था और सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया। यह संप्रेषण गृह पूर्व में भी बालकों के भागने, दुर्व्यवहार और अव्यवस्था के चलते विवादों में रहा है।आगे की कार्रवाई: पुलिस ने फरार बालकों के खिलाफ पहले से दर्ज अपराधों के अलावा, भागने का एक नया मामला दर्ज कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

ISRO: श्रीहरिकोटा से उड़ा भारत का बाहुबली रॉकेट, ISRO का नया रिकॉर्ड दर्ज

पुलिस की जांच और सर्च ऑपरेशन

सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। फरार बालकों की तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टास्क टीम गठित की है और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है।एएसपी सुखनंदन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बालक “विधि से संघर्षरत” श्रेणी के हैं और उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि फरार बालकों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार पतासाजी कर रही हैं।

बाहरी मदद की जांच भी जारी

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस फरारी में किसी बाहरी व्यक्ति की सहायता ली गई थी। साथ ही, बाल संप्रेषण गृह प्रशासन से इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

About The Author