Categories

December 19, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Sukma Encounter : सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Sukma Encounter , सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के गोलापल्ली क्षेत्र के घने जंगलों में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर में दो नक्सली मारे गए हैं, जबकि दो से तीन अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है।

PM Modi : पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ,मोदी के शब्दों पर गूंजा सदन

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर जंगल की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान सुबह के समय घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की, जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर नक्सली भागने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। DRG के जवानों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि अन्य नक्सलियों को भी पकड़ा जा सके या ढेर किया जा सके।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद होने की संभावना है। फिलहाल ऑपरेशन जारी होने के कारण विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त बल भी मौके के लिए रवाना किए गए हैं।

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और हाल के महीनों में सुरक्षा बलों को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं। इस मुठभेड़ को भी नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद मारे गए नक्सलियों की पहचान और बरामद सामान की पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

About The Author