Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Suicide Attempt: पारिवारिक कलह का दर्दनाक अंत: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने पेट में गोदा चाकू

Suicide Attempt बिलासपुर, 21 अक्टूबर: दिवाली के पर्व पर बिलासपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद खुद पर चाकू से हमला कर लिया। युवक ने अपनी छाती और पेट में चाकू मारकर आत्महत्या की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में मिले मुकेश सारथी को तत्काल इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Vishnudev Sai :शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दी दीपावली और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

विवाद की वजह बनी शराब

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरजू बगीचा इलाके की बताई जा रही है। घायल युवक मुकेश सारथी (नाम प्रत्यक्षदर्शी के भाई द्वारा बताया गया) सिंधी कॉलोनी में एक किराना दुकान पर काम करता है। उसके भाई दुर्गेश साहू के अनुसार, मुकेश शराब पीने का आदी है।

सोमवार को, दिवाली के दिन, मुकेश शराब पीकर घर लौटा। उसकी पत्नी मंजू ने उसे त्योहार के दिन शराब पीने से मना किया, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

Japan Prime Minister: रूढ़िवादी नेता ताकाइची ने संभाली कमान, जापान को मिला नया चेहरा

पुलिस जांच में जुटी

इस घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या का प्रयास मात्र था या इसमें कोई अन्य पहलू भी शामिल है।

About The Author