Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

कानून-व्यवस्था में सुधार की ओर कदम, रायपुर में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली

रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी क्रिकेट मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को पिछली बार से भी ज्यादा करारी शिकस्त देगी।

Royal Enfield अब Flipkart पर: पांच 350cc बाइक मॉडल्स ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध

पुलिस सुधारों पर भी बड़ा ऐलान

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्रिकेट मैच पर टिप्पणी के साथ ही राज्य में पुलिस सुधारों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने इस प्रणाली की जरूरत बताते हुए कहा, “कमिश्नर प्रणाली से पुलिस को पर्याप्त व्यवस्था और निर्णय लेने की स्वायत्तता मिलेगी। इससे त्वरित निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और कानून-व्यवस्था और भी मजबूत होगी।”

इस घोषणा को पुलिस प्रशासन में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पुलिस के पास मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकार आ जाएंगे, जिससे उन्हें छोटे-मोटे मामलों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे पुलिस की जवाबदेही और कार्यकुशलता दोनों में सुधार आने की उम्मीद है।

About The Author