रायपुर: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की राज्य कार्यकारिणी बैठक रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के विस्तार, युवाओं के प्रशिक्षण और सामाजिक सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की, जबकि संचालन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने किया।
बैठक में “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे नवाचारों की सराहना की गई, और विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों की शुरुआत को एक सकारात्मक कदम बताया गया। सांसद अग्रवाल ने स्काउट्स और गाइड्स को गर्मी के मौसम में गांव-गांव जाकर जनसेवा के लिए प्रेरित किया और प्राथमिक चिकित्सा व जन-जागरूकता शिविर लगाने पर बल दिया।
इस दौरान संगठन की वित्तीय योजना, यूनिफॉर्म वितरण, बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में स्काउटिंग बढ़ाने, और आगामी राज्यपाल अलंकरण समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। यह बैठक राज्य में स्काउटिंग आंदोलन को नई दिशा देने में अहम मानी जा रही है।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
EDITORIAL-6: अंबिकापुर में सूअरों में JE संक्रमण की पुष्टि, खतरनाक चेतावनी।
केंद्रीय श्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता : विद्युत ठेका श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष अजय राय ने की मांग छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र लागू की जाए