Spa Red , दुर्ग। शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर बढ़ती शिकायतों के बाद सुपेला चौकी और स्मृति नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि मसाज और ब्यूटी थेरेपी के नाम पर इन सेंटरों में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों स्पा सेंटरों की गहन जांच की।
YouTube chat feature : YouTube लाया 6 साल बाद In-App चैट और वीडियो शेयरिंग फीचर
छापेमारी के दौरान एक स्पा सेंटर बिना किसी लाइसेंस के संचालित पाया गया। वहीं दूसरे स्पा सेंटर की संचालिका के बारे में खुलासा हुआ कि वह पहले भी पीटा एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। पुलिस को दोनों जगहों से संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण मिले, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने बताया कि संचालिका समेत दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर और मोबाइल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि शहर में स्पा और सैलून के नाम पर अवैध रूप से चल रही गतिविधियों पर अब और सख्ती बरती जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि लाइसेंस जांच, कर्मचारियों का सत्यापन और नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया तेज की जाएगी, ताकि ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी सेंटरों की जांच की जाएगी ताकि शहर में अनैतिक व्यापार पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Raipur Lift Accident : सोसायटी लिफ्ट अचानक हुई अनियंत्रित, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
SDM Office : रीकाउंटिंग के बदले 10 लाख की मांग! SDM के रीडर पर गंभीर आरोप
Raigarh Police : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, रायगढ़ पुलिस की सटीक ट्रैकिंग