Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

थाना गोबरा नवापारा में पिता पर हंसिया से प्राणघातक हमला करने वाला पुत्र गिरफ्तार

रायपुर पुलिस, दिनांक – 14.12.2025

विवरण – दिनांक 13.12.2025 को मर्ग क्रमांक 94/2025 धारा- 194 BNSS- का शव पंचनामा एवं जांच पर पाया गया कि मृतक संतोष साहू पिता स्व० बुटीराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 कोढी़पारा डीडी नगर गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का दिनांक- 11.12.2025 को मृतक का पुत्र राहुल साहू के द्वारा पिता पुत्र के मध्य आपसी विवाद होने पर पुत्र राहुल साहू द्वारा लोहे की हंसिया से आवेश में‌ आकर प्राणघातक हमला किया था जिससे मृतक के शरीर में गंभीर चोट लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार CHC गोबरा नवापारा से कराने उपरांत रेफर करने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर भर्ती किया गया था जिसका इलाज के दौरान दिनांक 13.12.2025 को 2:00 AM मृत्यु हो गया। मर्ग सदर की जांच पर गवाहों का कथन, शव पंचनामा कार्यवाही, डॉक्टर मुलाहिजा रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया आरोपी राहुल साहू द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 481/2025 धारा- 103 BNS, कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश कर मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन पर अपराध स्वीकार करने व घटना में प्रयुक्त आलाजरब धारदार लोहे का हंसिया जिसमें लकड़ी का बेट लगा हुआ है एवं घटना के समय पहने जैकेट इसमें खून जैसा डब्बा लगा हुआ है को पेश किया जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी राहुल साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

राहुल साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 कोढी़पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर(छग)

 

कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से उप० निरीक्षक सुनील कश्यप , सउनि गुलाब सिन्हा, आरक्षक 2554 कशान रजा,आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा की अहम भूमिका रही।

About The Author